गोपालगंज : गंठबंधन टूटने के बाद मंगलवार को भाजपा विश्वासघात दिवस के रूप में मनायेगी. इसके लिए पार्टी ने पूरे जिले में बंद का आह्वान किया है. छोटे बाजार से लेकर शहर तक बंदी की तैयारी पार्टी रणनीति बना कर कर ली है. भाजपा नेताओं ने कहा कि पूर्ण तरह से चक्का जाम रहेगा तथा दुकानें बंद रहेगी.
प्रखंड कार्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक कार्यकर्ता बंदी को सफल बनाने के लिए पूर्णत: लगे रहेंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कार्यकर्ताओं की बैठक कर प्रखंड एवं जिलाध्यक्षों ने बंद के लिए आवश्यक दिशा -निर्देश देकर जिम्मेवारी सौंपी है. मुख्य शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर लाउडस्पीकर द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकानें ,प्रतिष्ठान ,सरकारी कार्यालय तथा गाड़ियों का परिचालन पूर्णत: बंद करने का एलान एवं प्रचार किया है.
बंदी का प्रचार-प्रसार प्रखंड मुख्यालयों एवं बाजारों मे भी किया गया. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने पंचदेवरी मे भाजपा कार्यक र्ताओं को संबोधित करते हुए बंद को सफल बनाने की अपील की. भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मनंद राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बंद को सफल बनाने की रणनीति बनी.