* अमवा स्थित आरा मिल के पास हुई घटना
* बस्ती जिले का रहनेवाला था पीड़ित
* बाइक के साथ सोने की चेन व रुपये भी लूटा
कुचायकोट : हाइवे पर सक्रिय वाहन लुटेरों ने फिर पुलिस को चुनौती देते हुए फायरिंग कर बाइक सवारों की बाइक लूट ली. इस इलाके में पहली बार बाइक लूट की घटना से आसपास के लोग काफी चिंतित है.
शनिवार की रात 8:30 बजे मोतीहारी से एसटीइटी में शिक्षक पद के लिए योगदान कर लौट रहे बस्ती के वीरेंद्र कुमार अपने साथी के साथ जैसे ही कुचायकोट थाने के अमवा स्थित आरा मिल के पास पैशन प्रो बाइक से पहुंचे कि पूर्व से घात लगाये लुटेरों ने उन्हें रोक लिया और सोने की चेन, रुपये व बाइक छीन लिये. रोकने की कोशिश की, तो फायरिंग कर बाइक लेकर भाग निकले.
लुटरों से हाथापायी मे लुटेरों की कपड़े भी फट गये. किसी तरह पीड़ित बथना चौराहे पर पहुंचे, जहां से आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को लेकर थाने पहुंची, जहां उनकी बयान दर्ज की गयी.
बता दें कि इससे पूर्व सासामुसा रेलवे स्टेशन से यात्री को बैठा कर घर लौट रहे एक युवक की पिस्तौल की नोक पर दाहा पुल के पास बाइक लूट ली गयी थी. आज तक उस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. जांच की जा रही है.