गोपालगंज : जम्मू-कश्मीर की प्रलयंकारी बाढ़ में जादोपुर बलुआ टोले के भी कई गरीब परिवारों के रिश्तेदार फंसे हैं. उनकी सलामती की प्रार्थना कर रहे लोगों की आंखों में कश्मीर की बाढ़ का खौफ दिख रहा है. यहां के कई परिवारों के बेटे-बेटियां तथा उचकागांव के लोगों के रिश्तेदारों का वहां की बाढ़ में काफी नुकसान हो चुका है. घरों में 10 से 12 फुट पानी भर जाने के कारण लोग एक सप्ताह से छतों पर शरण लिये हुए हैं. बड़कागांव के राजीव कुमार के रिश्तेदार श्रीनगर में रहते हैं.
बहन कलावती और भांजियों की शादी श्रीनगर के जवाहर नगर मुहल्ले में हुई है. एक बहन उधमपुर में रहती है. रजिंदर सिंह की एक बहन व एक भांजी भी वहीं हैं. इसके अलावा परसौनी निवासी अमरजीत सिंह व मनजीत सिंह, फतेहपुर के अमरीक सिंह, जय सिंह तमाम ऐसे लोग हैं, जिनके रिश्तेदार वहां पर फंसे हैं. इन रिश्तेदारों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. दो दिन पहले फोन से संपर्कहोने पर पता चला था कि हरबंस सिंह की बहन का घर बाढ़ में बह गया और वह लोग किसी के घर की छत पर शरण लिये हुए हैं. तीन दिन पूर्व फोन पर बात हुई, तो उसने बताया कि उनके गोदाम का सारा माल पानी में बह गया. मकान भी डूबा है.
भांजा अविनाश तथा बहन बच्चन सरिता देवी के पति का पता नहीं है. घर के बुजुर्गो का रो-रोकर बुरा हाल है. अविनाश की मां चन्नी कौर अपनी बेटी, बहन व दामाद की फिक्र में बीमार हो गयी हैं. छानपुरा में कल तक बाढ़ नहीं आयी थी. वहां भूपिंदर सिंह की ससुराल से फोन पर बात हो जा रही थी. रविवार की रात वहां भी बाढ़ आ गयी, जिससे वहां से भी संपर्क कट गया है. हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसी से संपर्कनहीं हो पा रहा है.