औरंगाबाद में पार्षदों के समर्थकों पर लाठीचाजर्
औरंगाबाद : औरंगाबाद नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी शत्रुंजय मिश्र को हटाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे पार्षदों के समर्थन में गुरुवार को बाजार बंद रहा. वहीं पुलिस ने अनशनस्थल पर लाठीचार्ज कर दिया.
इसमें भूलन नामक छात्र का सिर फूट गया. इससे प्रदर्शनकारी फिर उग्र हो गये और समाहरणालय के सामने मुख्य सड.क पर ही जा बैठे.