24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल प्रतियोगिताओं से शृंखला में भागीदारी को किया प्रेरित

गोपालगंज : बुधवार को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मानव शृंखला में लोगों की बड़ी भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया गया. मिंज स्टेडियम में विभिन्न आयु वर्ग के फुटबॉल मैच खेले गये. इसमें गोपालगंज सदर, हथुआ, भोरे व बरौली की टीमें शामिल हुईं. वहीं गोपालगंज क्लब में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जमुनहा, कुचायकोट, […]

गोपालगंज : बुधवार को जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मानव शृंखला में लोगों की बड़ी भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया गया. मिंज स्टेडियम में विभिन्न आयु वर्ग के फुटबॉल मैच खेले गये. इसमें गोपालगंज सदर, हथुआ, भोरे व बरौली की टीमें शामिल हुईं.

वहीं गोपालगंज क्लब में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जमुनहा, कुचायकोट, थावे, कटेया, सासामुसा, हथुआ, कुसौधी सहित कुल 13 टीमों ने अंडर-19, अंडर-17 और अंडर-14 आयु वर्ग में अपनी खेल प्रतिभा दिखायी. उधर, आंबेडकर भवन में रंगोली, चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता से छात्र-छात्राओं ने जागरूकता का संदेश दिया.
खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मानव शृंखला कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार व डीपीओ धनंजय पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अंडर-19 बालक वर्ग के फुटबॉल फाइनल में हाइस्कूल भोरे की टीम विजेता रही, जबकि उपविजेता हाइस्कूल बरौली की टीम रही.
अंडर-14 बालक वर्ग के फुटबॉल मैच में शहर के बाल विद्या मंदिर की टीम ने गांधी स्मारक भोरे की टीम को पराजित किया, जबकि अंडर-17 बालक वर्ग के मैच में गांधी स्मारक भोरे की टीम विजेता रही. उपविजेता हाइस्कूल बेलही खास की टीम रही. उधर, अंडर-19 वॉलीबॉल का मैच हाइ स्कूल कुसौधी की टीम को पराजित कर मुखीराम उच्च विद्यालय थावे की टीम ने जीता व ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
वॉलीबॉल अंडर-14 बालक वर्ग के मैच में हाइस्कूल जमुनहा की टीम विजेता तथा उपविजेता डीएवी पब्लिक स्कूल थावे की टीम रही. वहीं अंडर-17 बालक वर्ग के वॉलीबॉल मैच में उच्च विद्यालय को कुसौधी की टीम विजेता तथा उपविजेता डीएवी पब्लिक स्कूल थावे की टीम रही.
बालिका वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग से फुलवरिया प्रखंड के अपग्रेड मिडल स्कूल राधागंज व अंडर-19 आयु वर्ग में गांधी स्मारक उच्च विद्यालय भोरे की टीम विजयी रही. मौके पर व्यवस्थापक खेल शिक्षक राजीव कुमार सिंह के साथ मंच का संचालन डॉ रमण कुमार ने किया.
तकनीकी पदाधिकारी के रूप में रमेश चौबे, दिनेश प्रसाद, अंजनी कुमार, मुरलीधर प्रसाद राय, अजय मिश्रा, अशोक सिंह, ज्योति भूषण सिंह, सुनील साह, अविनाश कुमार सिंह, सुभद्रा कुमारी व विपिन सिंह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें