28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट रोड को बनाया जायेगा जाममुक्त

गोपालगंज : शहर की सड़कों पर जाम की लाइलाज बीमारी का इलाज करने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. इसके लिए हाइ लेवल मंथन के बाद शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. जादोपुर रोड के पूर्वी लेन को अवैध रूप से वाहनों और दुकानदारों के कब्जे […]

गोपालगंज : शहर की सड़कों पर जाम की लाइलाज बीमारी का इलाज करने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है. इसके लिए हाइ लेवल मंथन के बाद शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. जादोपुर रोड के पूर्वी लेन को अवैध रूप से वाहनों और दुकानदारों के कब्जे से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क के बीच लोहे का डिवाइडर लगाने का कार्य अंतिम दौर में पहुंच गया है. मंगलवार की सुबह डीएम अरशद अजीज ने डिवाइडर निर्माण कार्य की जांच की थी.

इस दौरान उन्होंने होटल कैलाश तक बनाये गये डिवाइडर में फूलों को लगाने का आदेश दिया, तो डीडीसी के आवास तक प्लास्टिक के लगाये गये डिवाइडर पर आपत्ति जताते हुए लोहे का डिवाइडर लगाने का आदेश दिया है. साथ ही रोड पर लगे बिजली व टेलीफोन के खंभों को तत्काल हटाकर इस सड़क पर परिचालन शुरू कराने का आदेश दिया. अब कलेक्ट्रेट रोड को जाम मुक्त बनाने का कवायद शुरू हो गया है.
कलेक्ट्रेट रोड में बैरिकेडिंग के भीतर लगेंगी फुटपाथ की दुकानें
कलेक्ट्रेट रोड में लगाये गये बैरिकेडिंग के भीतर फुटपाथ की दुकानों को लगाया जाये. इसके साथ ही कोर्ट की दीवार के पास नाले के ऊपर बाइक के लिए स्टैंड बनाया जाये. इसके लिए प्रत्येक बाइक से नगर पर्षद चार्ज लेगा.
डीएम अरशद अजीज ने शहर में जहां-तहां जाम की समस्या को गंभीरता से लिया है. इसके लिए नगर पर्षद, बुडको, जिला पर्षद के अभियंता गोपीचंद राम के साथ घंटों मंथन के बाद यह तय किया गया कि कोर्ट की दीवार से बाइक पार्किंग के लिए स्थल बनाया जाये.
अब रोड पर वाहन खड़ा करने पर जब्त करेगा प्रशासन
जादोपुर रोड में जहां-तहां बाइक और वाहन पार्किंग करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है. इस रोड में जहां-तहां बिजली और टेलीफोन के खंभाें को बीच में करने के साथ ही केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक के ग्राहकों के द्वारा सड़क पर बाइक लगा देने के कारण पूरे दिन जाम की समस्या बनी रहती है.
डीएम को जिला पर्षद के अभियंता ने बताया कि डीडीसी आवास के पास तीन सौ बाइकें खड़ी करने की पार्किंग बनायी गयी है. इस पर डीएम ने कहा कि अभियान चलाकर सड़क पर खड़ी बाइकों को जब्त किया जायेगा.
कागजात की जांच के बाद ही उसे जुर्माने के बाद छोड़ा जायेगा. लोग आज से ही पार्किंग में वाहन खड़ा करने की आदत डालें.
बैंक करायेगा कई चौकों को विकसित
एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक के प्रबंधकों ने डीएम को आश्वस्त किया कि आंबेडकर भवन तथा अरार चौक पर अभियंताओं की टीम मास्टर प्लान तैयार करेगी. दरअसल डाकघर चौक, आंबेडकर चौक तथा अरार चौक पर बेहतर गोलंबर, पानी का फव्वारा, फूलों के बीच प्रतिमा लगाकर सुंदर और भव्य बनाया जायेगा. डाकघर चौक पर राजेंद्र बाबू के प्रतिमा स्थल को भी विकसित कर गोल बनाया जायेगा, ताकि वाहनों की आवाजाही में कठिनाई न हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें