17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..और पत्नी की बेवफाई से फफक पड़े पति

गोपालगंज: और अपनी पत्नी की बेवफाई से आजीज पति ने पुलिस कप्तान के जनता दरबार में गुहार लगा कर अपने परिवार को बचाने की अपील की है. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी पति के छोटे भाई से शादी रचाने के लिए तरह-तरह की धमकी दे रही है. बताते चलें कि विशंभरपुर थाने के […]

गोपालगंज: और अपनी पत्नी की बेवफाई से आजीज पति ने पुलिस कप्तान के जनता दरबार में गुहार लगा कर अपने परिवार को बचाने की अपील की है. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी पति के छोटे भाई से शादी रचाने के लिए तरह-तरह की धमकी दे रही है.

बताते चलें कि विशंभरपुर थाने के विनोद मटिहिनिया गांव के राजेश राम की शदी हीरामति देवी के साथ 10 वर्ष पूर्व हुई थी. इधर दो वर्ष पूर्व उसकी पत्नी हीरामति देवी अपने भाई एवं पिता के सहयोग से उसके घर से नकदी सहित लाखों रुपये का गहना एवं कपड़ा लेकर चली गयी.

इतना ही नहीं उसके उपर उल्टे मुकदमा भी कर दिया गया. इधर उसके छोटे भाई अखिलेश राम की शादी तय हुई है, जो 13 जूलाई को होनी है . इसकी जानकारी उसकी पत्नी हीरामति को जब हुई तो वह अपने भाई, पिता के साथ सासामुसा आयी एवं अपनी शादी अखिलेश राम देवर से करने की बात कही.

परिजनों ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें उसके घरवालों ने जान मारने की धमकी दी है .भयभीत पति ने एसपी के दरबार में गुहार लगायी है. वहीं गोपालपुर थाने के नौका सेमरागांव के खप्ततून नेशा ने एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर दबंगों द्वारा उसके सवा विगहा जमीन को जबरन कब्जा कर लेने एवं धमकी देने से भयभीत एसपी के दरबार में गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें