14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के बहाने ले जाकर की पत्नी की हत्या

महम्मदपुर : महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर बंजरिया बांध के पास मिले महिला के शव की पुलिस ने पहचान कर ली है. मृतका बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के साफियाबाद गांव निवासी बाबुद्दीन मियां की 30 वर्षीय पत्नी कसीदन खातून थी. शव की पहचान होने के बाद थाने पर पहुंच मृतका के मायकेवालों ने चौकानेवाला खुलासा किया […]

महम्मदपुर : महम्मदपुर थाना क्षेत्र के सलेहपुर बंजरिया बांध के पास मिले महिला के शव की पुलिस ने पहचान कर ली है. मृतका बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के साफियाबाद गांव निवासी बाबुद्दीन मियां की 30 वर्षीय पत्नी कसीदन खातून थी. शव की पहचान होने के बाद थाने पर पहुंच मृतका के मायकेवालों ने चौकानेवाला खुलासा किया है.

पुलिस की अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि घर से महिला को कोर्ट ले जाने के बहाने हत्या की गयी है. चाकू से गला रेतने के बाद शरीर के कई हिस्सों में चाकुओं से गोदा गया है.
मृतका के चार बच्चे होने के बाद पति-पत्नी में अनबन शुरू हो गयी थी. पति दिल्ली में काम करने चला गया, जहां दूसरी शादी भी कर ली थी. इधर, पति और ससुराल के लोगों ने कसीदन खातून को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया था. इसको लेकर केस चल रहा था.
कोर्ट ने गुजारा भत्ता के लिए आठ हजार रुपये प्रति माह देने का आदेश भी दिया था. सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी मृतका की मां हसीना बीबी के मुताबिक 15-20 दिन पहले ससुराल के लोग आकर मायके से घर लेकर गये.
मंगलवार की सुबह में कोर्ट लेकर जाने के बहाने बोलेरो में बैठाकर ले गये और हत्या कर लाश को बांध पर फेंक दिया. पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर पोस्टमार्टम करा दिया. बुधवार को उसे परिजनों को सौंपा गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका की मां के बयान पर पति समेत ससुराल के पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है.
कसीदन खातून के एक पुत्र इशरत तथा तीन बेटियां आजमी, सितारा और सब्बू खातून है. मां की हत्या के बाद परिजन इन बच्चों को घर पर ही छोड़कर फरार हो गये. मायके से जब लोग मृतका के घर पहुंचे तो सभी बच्चे रो रहे थे. रोते-बिलखते इन बच्चों को नानी अपने साथ लेकर चली गयी.
मायके में दफन होगी बेटी, इंसाफ के लिए लडूंगी : सीवान जिले के भगवापुर थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी मृतका की मां हसीना बीबी ने थाने में रखे गये शव को अपने साथ सुपुर्द-ए-खाक के लिए लेकर गयीं. हसीना बीबी ने कहा कि बेटी की हत्यारों को गिरफ्तार कराने तथा इंसाफ के लिए लडूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें