बरौनी : ट्रेन का एसी फेल होने पर यात्रा कर रहे यात्रा ियों ने जम कर हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार, डाउन मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन का एसी फेल होने पर बरौनी जंकशन की प्लेटफॉर्म संख्या चार पर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने जम कर बवाल किया. इससे उक्त प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मची रही. इस कारण यात्रा ी सहित रेलकर्मी परेशान दिखे.
यात्रा ियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित यात्रियों ने नारे लगाते हुए कहा कि जब तक एसी चालू नहीं होगा, तब तक ट्रेन नहीं खुलेगी. मामला बिगड़ते देख आरपीएफ, बरौनी के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंच कर यात्रा ियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. रेलवे के मैकेनिक द्वारा ट्रेन का एसी चालू किया गया. हंगामे के कारण ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे विलंब से खुली. ट्रेन खुलने के बाद रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली.