36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट पर जिले में पहली कार्रवाई

अरुणांचल प्रदेश व नगालैंड के लाइसेंसों की सूची तलब चुनाव में मास्टर ट्रेनर था पीटीए, निलंबित कर कार्रवाई करने का निर्देश अस्थायी पता बताकर पूर्वोत्तर राज्यों से लिया गया है लाइसेंस सत्यापन के बाद पांच अप्रैल को मांगी गयी थी दो दिनों में रिपोर्ट अधिकतर थानेदारों ने प्रतिवेदन के साथ नहीं दिया प्रमाणपत्र गोपालगंज : […]

  • अरुणांचल प्रदेश व नगालैंड के लाइसेंसों की सूची तलब
  • चुनाव में मास्टर ट्रेनर था पीटीए, निलंबित कर कार्रवाई करने का निर्देश
  • अस्थायी पता बताकर पूर्वोत्तर राज्यों से लिया गया है लाइसेंस
  • सत्यापन के बाद पांच अप्रैल को मांगी गयी थी दो दिनों में रिपोर्ट
  • अधिकतर थानेदारों ने प्रतिवेदन के साथ नहीं दिया प्रमाणपत्र
गोपालगंज : अरुणांचल प्रदेश और नागालैंड से अस्थायी पता के आधार पर हथियारों का लाइसेंस लेने वालों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे के अंदर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं कि पूर्वांचल से प्राप्त शस्त्र लाइसेंसों की सूची के अलावे उनके यहां अरुणांचल और नागालैंड से प्राप्त इसेंसधारी नहीं हैं. अगर इसके बाद लाइसेंसधारी पाये जाते हैं तो कार्रवाई की जायेगी. 10 अप्रैल तक थानेदारों को इ-मेल के जरिये प्रमाणपत्र के साथ रिपोर्ट जिलाधिकारी को उपलब्ध कराना है.
अरुणांचल और नगालैंड के 55 लाइसेंस चिह्नित
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए नागालैंड और अरुणांचल प्रदेश से जारी हथियारों लाइसेंस भोरे और कटेया के लोगों ने लिया है.
अब तक 55 लोगों को चिह्नित कर उन पर नोटिस जारी किया गया है. अभी कई ऐसे लोग हैं, जिन्होंने लाइसेंस लेने के बाद हथियार नहीं खरीदा है. ऐसे लोगों की जांच की जा रही है. कई लोगों के पास पूर्वोत्तर राज्यों के फर्जी अस्थायी पते पर हथियार के लाइसेंस हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर हथियारों के सत्यापन नहीं कराने वाले सासामुसा चीनी मिल के मालिकों समेत 350 लोगों को बुधवार तक सीओ और थानेदार के समक्ष हथियारों के साथ उपस्थित होकर सत्यापन कराने का अंतिम मौका दिया गया है.
सत्यापन नहीं कराने पर इनका लाइसेंस रद्द हो जायेगा. डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. जिला शस्त्र पदाधिकारी बीके मंडल ने बताया कि 350 लोगों ने अपने हथियार का लाइसेंस का सत्यापन नहीं कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें