सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत सिहमा गांव में रविवार की देर रात विद्युत स्पर्शाघात से किशोर की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही मंटुन साह का पुत्र नितेश कुमार (14) है.
घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात करीब 8.30 बजे अपने चचेरे मामा के घृतढारी-मटकोर के दौरान नितेश गाना बजाने के लिए घर में डीजे का कनेक्शन कर रहा था. इसी क्रम में वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. जब तक परिजन लाइन काट कर उसे बचाते तब तक उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी.
घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. इधर, घटना के बाद चचेरे मामा की शादी की खुशियां मातम में बदल गयी है. बता दें कि नितेश गांव के ही सरकारी विद्यालय में सातवीं का छात्र था. उसके पिता गांव में ही रहकर मजदूरी करते हैं. मृत किशोर की मां उषा देवी, छोटा भाई विपिन कुमार, बहन प्रतिभा कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.