गोपालगंज : नगर थाने में तैनात दारोगा का सरेआम रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो उस वक्त का है, जब वे अपने आवास पर ड्यूटी जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. उसी वक्त जमीन की रिपोर्ट के लिए उनको चार हजार रुपये देने की बात वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कर रहा है. वीडियो में वह रुपये लेकर कार्य कर देने की बार-बार अपील कर रहा है. इस पर दारोगा नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि पांच-सात हजार रुपये तो इंस्पेक्टर, एक हजार रुपये मुंशी और बाकी हम लेंगे. ई तो नाॅर्मल में बोले हैं. उसमें पांच सौ रुपये तो गश्ती में जाने वाला ड्राइवर ले लेगा. दो हजार रुपये तो उनके चार सिपाही ले लेंगे.
यह कहते हुए 12 हजार रुपये कम से कम लेकर आने की बात कह रहे हैं. पुलिस अधिकारियों की जांच में यह वीडियो 9-10 दिन पुराना होने की बात कही जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वीडियो के सामने आने के बाद खुफिया विभाग ने इसकी सत्यता की जांच करने के बाद विभाग को कार्रवाई के लिए भेजा था. विभागीय स्तर पर इसकी जांच अंतिम दौर में है.