गोपालगंज : शिक्षक के घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने शिक्षक को अंजाम भुगतने की धमकी दी है. पीड़ित शिक्षक ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव के रहने वाले शिक्षक योगेंद्र प्रसाद साह के घर में घुसकर 19 मई की रात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया.
पीड़ित शिक्षक ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी ही थी कि मोहल्ले के ही कुछ युवक बाइक से शिक्षक के घर पहुंचे. और केस उठाने की धमकी दी. युवकों ने कहा कि केस नहीं उठाने पर अंजाम बुरा होगा. शिक्षक ने इस घटना के बाद नगर थाने में दोबारा आवेदन दिये. जिसमें लक्ष्मण बासफोर, चंदन, परवेज सहित पांच लोगों विरुद्ध थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामला दर्ज कर गहराई से जांच में जुटी है.