30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की उम्मीद पर खरा उतरेगी पुलिस : एसपी

गोपालगंज : नये एसपी राशिद जमा मंगलवार को कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिले के जनता के उम्मीद व विश्वास पर खरा उतरेगी. पुलिस महिला व बच्चियों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जायेगी. कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों तथा सुनसान रास्तों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विशेष नजर रखेगी. शराब माफियाओं की तह […]

गोपालगंज : नये एसपी राशिद जमा मंगलवार को कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि जिले के जनता के उम्मीद व विश्वास पर खरा उतरेगी. पुलिस महिला व बच्चियों की सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जायेगी. कोचिंग संस्थानों और कॉलेजों तथा सुनसान रास्तों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस विशेष नजर रखेगी. शराब माफियाओं की तह तक पहुंचकर कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

कर्मठ पुलिस अधिकारियों पुरस्कृत किया जायेगा तथा लापरवाह पुलिस कर्मी हो या अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. बुधवार को कार्यालय में थोड़ी देर रुकने के बाद वे जादोपुर थाना क्षेत्र के अलावे सिधवलिया, बैकुंठपुर, बरौली सहित आधा दर्जन थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर कई जानकारियां हासिल कीं. सभी लोगों से उन्होंने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिले का कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में कार्यावधि के बीच आकर अपनी समस्या बता सकता है.

अगले दो दिनों में विशेष रणनीति तैयार की जा रही है, ताकि अपराध नियंत्रण से लेकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जा सके. जिले के हर कोने में पुलिस नजर रखेगी तथा यूपी के बॉर्डर से जुड़े थानों को अलर्ट कर दिया गया है कि जिस क्षेत्र में शराब के धंधे की सूचना मिलती है उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जल्द ही सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें