गोपालगंज : मौसम का पारा दिन-प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है. पंजाब से आ रही पछुआ हवा के कारण सड़कों पर कर्फ्यू जैसी हालत दिख रही है. सुबह 10 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. पंजाब से आ रही पछुआ हवा 19.9 किमी की रफ्तार से चलती रही. दिन के 11 बजते ही लोग अपने घरों में दुबक गये. बहुत जरूरी होने के बाद ही लोग घर से बाहर निकले. तपती दोपहरी में स्कूली बच्चे घर पहुंचे. उनके चेहरे तमतमाये हुए थे. कई बच्चों को तो लू का असर देखा गया.
घरों में पंखा, एसी और कूलर भी फेल होने लगे. बिजली कटते ही पसीने से तर-बतर लोग होते रहे. न्यूनतम तापमान अचानक बढ़ने से हीट स्ट्रोक, लू की सर्वाधिक चपेट में लोग आ रहे हैं. अस्पतालों में लू के चपेट में आने वाले मरीजों की भीड़ लगी हुई है. सर्दी, जुकाम, बुखार खांसी जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या बच्चों की है. हालांकि दोपहर में शहर की सड़कों पर वीरानगी के बीच जहां-तहां बेल, आम का जूस, गन्ना, शिकंजी, सत्तू और शरबत की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है.