15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और चढ़ा पारा, लू से सड़कों पर दिखा कर्फ्यू जैसा नजारा

गोपालगंज : मौसम का पारा दिन-प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है. पंजाब से आ रही पछुआ हवा के कारण सड़कों पर कर्फ्यू जैसी हालत दिख रही है. सुबह 10 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. पंजाब से आ रही पछुआ हवा 19.9 किमी की रफ्तार से चलती रही. दिन के 11 बजते ही […]

गोपालगंज : मौसम का पारा दिन-प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है. पंजाब से आ रही पछुआ हवा के कारण सड़कों पर कर्फ्यू जैसी हालत दिख रही है. सुबह 10 बजते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. पंजाब से आ रही पछुआ हवा 19.9 किमी की रफ्तार से चलती रही. दिन के 11 बजते ही लोग अपने घरों में दुबक गये. बहुत जरूरी होने के बाद ही लोग घर से बाहर निकले. तपती दोपहरी में स्कूली बच्चे घर पहुंचे. उनके चेहरे तमतमाये हुए थे. कई बच्चों को तो लू का असर देखा गया.

घरों में पंखा, एसी और कूलर भी फेल होने लगे. बिजली कटते ही पसीने से तर-बतर लोग होते रहे. न्यूनतम तापमान अचानक बढ़ने से हीट स्ट्रोक, लू की सर्वाधिक चपेट में लोग आ रहे हैं. अस्पतालों में लू के चपेट में आने वाले मरीजों की भीड़ लगी हुई है. सर्दी, जुकाम, बुखार खांसी जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. इसमें सबसे अधिक संख्या बच्चों की है. हालांकि दोपहर में शहर की सड़कों पर वीरानगी के बीच जहां-तहां बेल, आम का जूस, गन्ना, शिकंजी, सत्तू और शरबत की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है.

पंजाब से आ रही पछुआ हवा ने बढ़ायी मुश्किलें
सुबह 10 बजे से ही सड़कों पर पसरने लगा सन्नाटा
घरों में पंखा, एसी और कूलर भी होने लगे फेल
अगले पांच दिनों के संभावित तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
24 अप्रैल 39.3 22.5
25 अप्रैल 39.9 24.6
26 अप्रैल 38.1 25.4
27 अप्रैल 37.1 24.2
28 अप्रैल 25.7 23.9
तीन दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा मौसम
मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की मानें तो सोमवार को अधिकतर तापमान 41.9 तथा न्यूनतम तापमान 25.1 पर पहुंच गया. आर्द्रता घटकर 24 फीसदी पर आ गया. अभी अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने की संभावना है. इस दौरान तापमान अधिकतम 42 तथा न्यूनतम 24-25 के बीच बना रहेगा. यह तीन दिन की अवधि गेहूं की मड़ाई के लिए सबसे सर्वोत्तम मानी जा रही है. जबकि, शुक्रवार और शनिवार को बारिश के आसार बन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें