28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचलकर किशोर की मौत पर बवाल

विजयीपुर : विजयीपुर थाने के मुसेहरी बाजार में बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने 12 वर्षीय किशोर को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक किशोर विजयीपुर के अमवां दूबे निवासी लालबाबू यादव का पुत्र गोलू कुमार था. किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुसेहरी बाजार में भोरे-विजयीपुर सड़क को […]

विजयीपुर : विजयीपुर थाने के मुसेहरी बाजार में बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने 12 वर्षीय किशोर को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक किशोर विजयीपुर के अमवां दूबे निवासी लालबाबू यादव का पुत्र गोलू कुमार था. किशोर की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुसेहरी बाजार में भोरे-विजयीपुर सड़क को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची विजयीपुर पुलिस को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया. इस क्रम में पुलिस के साथ ग्रामीणों के बीच झड़प भी हो गयी.

ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस को एक मकान में छुपकर जान बचानी पड़ी. पुलिस पर हमला करने की सूचना मिलने पर बीच-बचाव करने पहुंचे बुद्धिजीवियों पर भी पथराव किया गया. इसमें दर्जन भर लोगों को चोटें आयी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलू कुमार साइकिल से अपने मामा के घर वीरवट गांव जा रहा था. इसी दौरान मुसेहरी बाजार में अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल किशोर को आसपास के लोगों ने भोरे रेफरल अस्पताल में पहुंचाया,

जहां से उसे गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया. थोड़ी ही देर में किशोर की मौत हो गयी. इधर, जैसे ही मुसेहरी बाजार में मौत की खबर पहुंची परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. ट्रक को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया. प्रशासन की ओर से मौके पर ही 20 हजार रुपये का चेक परिजनों को दिया गया.

स्थिति बिगड़ते देख विजयीपुर पुलिस ने वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी. इस बीच मुसेहरी बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. पुलिस के ऊपर हुए पथराव में कुछ ग्राहकों को भी चोटें आयीं. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए पल भर में मुसेहरी बाजार बंद हो गया. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर ग्राहकों के साथ दुबके रहे.
आक्रोशित भीड़ के पथराव का शिकार कुछ दुकानदार भी हुए. पथराव के दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोगों को चोटें आयीं. उपद्रव के कारण सबसे बड़ा नुकसान छोटे दुकानदारों को हुआ. वहीं, मुसेहरी बाजार के आसपास स्थित सभी स्कूलों को तुरंत बंद कर बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया. विद्यालय के शिक्षक भी जगह-जगह छिप कर अपनी जान बचाते रहे.
मौत की खबर पाकर उग्र हुए थे ग्रामीण : लोग ट्रक चालक की पिटाई करने लगे. इतनी ही देर में बच्चे का शव वहां पहुंच गया. शव देखने के बाद लोगों में और उबाल आ गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस जब पहुंची तो लोग ट्रक चालक की पिटाई कर रहे थे. पुलिस पर लोग देर से पहुंचने का आरोप भी लगा रहे थे. पुलिस ने ट्रक चालक बलवंत यादव को लोगों के कब्जे से छुड़ा कर थाने भेज दिया. ट्रक में तोड़फोड़ के बाद लोग दुकानों की ओर रुख करने लगे, जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें