बैंक में जरूरी काम हो तो 25 जनवरी तक निबटा लें. इसके बाद 29 को ही आपका काम हो पायेगा. दरअसल, गणतंत्र दिवस, माह का अंतिम शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण 26 से 28 तक सभी बैंक बंद रहेंगे. इधर, बैंकों मे अगले सप्ताह होनेवाले तीन दिनी अवकाश को लेकर बैंक अधिकारियों ने अपने ब्रांच में खाताधारकों और व्यापारियों को भुगतान देने की व्यवस्था कर ली है. बैंक में छुट्टी के दौरान चेक क्लियरेंस में बाधा आ सकती है.
एटीएम में कैश की भी किल्लत झेलनी पड़ सकती है. दीपावली के बाद अगले सप्ताह लगातार तीन दिनों तक बैंक के कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक छुट्टी का आनंद लेंगे.