गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की एक टीम ने देर रात्रि पंजाब से आ रहे एक कंटेनर से हरियाणा निर्मित 300 कार्टन अवैध विदेशी शराब जब्त की. उत्पाद विभाग के अधीक्षक प्रियरंजन ने आज बताया कि जब्त अवैध विदेशी शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है.
उत्पाद विभाग अधीक्षक ने बताया कि उक्त कंटेनर पर फर्जी नंबर लगा हुआ था. प्रियरंजन ने बताया कि कंटेनर चालक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है.