30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह वाहनों के साथ तीन धराये

मुर्गा दुकान से चोरी के वाहनों की हो रही थी खरीद-बिक्री पांच बाइकें व एक बोलेरो के साथ मास्टर चाबी बरामद गोपालगंज : मांझा थाने की पुलिस ने रविवार को चोरी की छह वाहनों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों अपराधी मांझा थाने के धर्मपरसा निवासी हैं. इनके पास से चोरी […]

मुर्गा दुकान से चोरी के वाहनों की हो रही थी खरीद-बिक्री

पांच बाइकें व एक बोलेरो के साथ मास्टर चाबी बरामद
गोपालगंज : मांझा थाने की पुलिस ने रविवार को चोरी की छह वाहनों के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तीनों अपराधी मांझा थाने के धर्मपरसा निवासी हैं. इनके पास से चोरी की एक बोलेरो व पांच बाइकें बरामद की गयी हैं. पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब भी जब्त की है. मुख्यालय डीएसपी विभाष कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि धर्मपरसा बाजार के समीप इमामूल हक की मुर्गा दुकान पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान चोरी की एक बाइक व आठ बोतल शराब बरामद की गयी.
मुर्गा दुकान पर मौजूद इकरामूल हक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से दो अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया. तीनों युवकों से पूछताछ करने के बाद मांझा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. वहीं, इस मामले में मो. फिरोज, इमामूल हक तथा मो. परवेज आलम फरार है. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सीमावर्ती जिलों में खपाते थे वाहन : चोरी के बाद गिरोह के सदस्य सीमावर्ती जिलों में वाहनों को खपाते थे. चोरी की गयी वाहनों को पांच से 10 हजार रुपये में बेच दिया करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के बाद कई खुलासे किये हैं. वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी होने की भी संभावना पुलिस ने जतायी है.
ये लोग हुए गिरफ्तार
मो युनूस का पुत्र इकरामूल हक, मो इसराई का पुत्र मो. फिरदोस व मो. इमामूल का पुत्र रब्बे आलम (सभी धर्मपरसा निवासी).
296 बोतल शराब भी जब्त
मांझा पुलिस की छापेमारी में पुलिस ने 296 बोतल शराब भी बरामद हुई है. मांझा के थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान इमामूउल हक के यहां से शराब की बरामद हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें