गोपालगंज : कायस्थ समाज के लोगों ने कलम के देवता भगवान चित्रगुप्त की पूजा धूमधाम से की. जादोपुर रोड स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की की गयी. ऐसी मान्यता है कि कायस्थ समाज के लोग इस दिन कलम को विश्राम देते हैं. इसी दिन भैयादूज और गोवर्धन पूजा भी की जाती है.
सुबह में पूजा शुरू की गयी और 12 बजे तक पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई. शाम को मंदिर में आरती की गयी, आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूजा को सफल बनाने में कैलाशचंद्र सिन्हा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, जिला चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष परशुराम श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव, ब्रजनंदन श्रीवास्तव आदि लगे रहे.