17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 घंटे रहा ”ब्लैक आउट”

गोपालगंज : रविवार की मध्य रात्रि तेज आंधी-पानी ने जिले में बिजली आपूर्ति को पूरी तरह ठप कर दिया. आंधी के कारण पेड़ गिरने से कई जगह बिजली के तार टूट गये, जिसके कारण जिले में 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. आपूर्ति ठप होने के कारण गांव से शहर तक अंधेरा […]

गोपालगंज : रविवार की मध्य रात्रि तेज आंधी-पानी ने जिले में बिजली आपूर्ति को पूरी तरह ठप कर दिया. आंधी के कारण पेड़ गिरने से कई जगह बिजली के तार टूट गये, जिसके कारण जिले में 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. आपूर्ति ठप होने के कारण गांव से शहर तक अंधेरा रहा. गौरतलब है कि जिले में तीन दिनों से बिजली का संकट जारी है. पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण शहर में जहां बिजली आपूर्ति सिमट गयी है, वहीं आंधी ने इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.

रविवार की रात्रि 12:30 बजे आयी आंधी से भड़कुइयां स्थित एनएच 28 के पास पेड़ गिर जाने से 33 हजार केवीए का तार टूट गया, जिससे पूर्वांचल में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. वहीं मीरगंज और पंचदेवरी में तार टूटने और एक्सलेटर पंक्चर होने के कारण तीन प्रखंडों में आपूर्ति ठप हो गयी. सोमवार की दोपहर तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. इधर विभाग सोमवार की सुबह से ही बिजली व्यवस्था सुचारु करने में लगा रहा. सोमवार की दोपहर तक 2.78 लाख उपभोक्ता बिजली आपूर्ति ठप होने से परेशान रहे.

हजियापुर पावर सब स्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर सोमवार को भी नहीं बदला जा सका. इसके कारण शहर में बिजली का संकट तीसरे दिन भी बरकरार रहा. गौरतलब है कि शनिवार की अहले सुबह हजियापुर पावर सब स्टेशन के 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. तब से शहर को रोटेशन में बिजली दी जा रही है. रोटेशन में सप्लाई होने के कारण शहरवासियों को 4-5 घंटे बिजली मिल रही है. कम आपूर्ति होने से उपभोक्ता परेशान हैं.

इधर विभाग सोमवार को भी पावर ट्रांसफॉर्मर आने का इंतजार करता रहा है. नया पावर ट्रांसफॉर्मर बक्सर से आना है. ऐसे में शहरवासियों को नियमित आपूर्ति के लिए इंतजार करना होगा.
आंधी की वजह से ट्रांसफॉर्मरों में आयी खराबी
क्या कहता है विभाग
हजियापुर पावर स्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर मंगलवार तक बदल दिया जायेगा. आंधी के कारण कई जगह तार टूट गया था. सभी जगह व्यवस्था ठीक करा ली गयी है और सप्लाई सुचारु कर दी गयी है.
सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें