गोपालगंज : रविवार की मध्य रात्रि तेज आंधी-पानी ने जिले में बिजली आपूर्ति को पूरी तरह ठप कर दिया. आंधी के कारण पेड़ गिरने से कई जगह बिजली के तार टूट गये, जिसके कारण जिले में 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. आपूर्ति ठप होने के कारण गांव से शहर तक अंधेरा रहा. गौरतलब है कि जिले में तीन दिनों से बिजली का संकट जारी है. पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने के कारण शहर में जहां बिजली आपूर्ति सिमट गयी है, वहीं आंधी ने इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
रविवार की रात्रि 12:30 बजे आयी आंधी से भड़कुइयां स्थित एनएच 28 के पास पेड़ गिर जाने से 33 हजार केवीए का तार टूट गया, जिससे पूर्वांचल में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. वहीं मीरगंज और पंचदेवरी में तार टूटने और एक्सलेटर पंक्चर होने के कारण तीन प्रखंडों में आपूर्ति ठप हो गयी. सोमवार की दोपहर तक विद्युत आपूर्ति ठप रही. इधर विभाग सोमवार की सुबह से ही बिजली व्यवस्था सुचारु करने में लगा रहा. सोमवार की दोपहर तक 2.78 लाख उपभोक्ता बिजली आपूर्ति ठप होने से परेशान रहे.
हजियापुर पावर सब स्टेशन का पावर ट्रांसफॉर्मर सोमवार को भी नहीं बदला जा सका. इसके कारण शहर में बिजली का संकट तीसरे दिन भी बरकरार रहा. गौरतलब है कि शनिवार की अहले सुबह हजियापुर पावर सब स्टेशन के 10 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गयी. तब से शहर को रोटेशन में बिजली दी जा रही है. रोटेशन में सप्लाई होने के कारण शहरवासियों को 4-5 घंटे बिजली मिल रही है. कम आपूर्ति होने से उपभोक्ता परेशान हैं.