कुचायकोट : चर्चित शिक्षक गोलीकांड में अपराधियों को गोपालपुर थाने की पुलिस चौथे दिन भी गिरफ्तार नहीं कर सकी. अपराधियों की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन दहशत में हैं. उधर, घायल शिक्षक लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. वारदात के बाद से फरार बंटी और एक अन्य अज्ञात अपराधी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस अधिकारियों की मानें, तो अलग-अलग दो टीमें गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. छापेमारी में पुलिस को विशेष सफलता हाथ नहीं लगी है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार के मुताबिक, पुलिस अपराधियों के करीब पहुंच चुकी है.
गोपालपुर थाना क्षेत्र के तारा नरहवां निवासी शिक्षक निलय राय को बदमाशों ने तीन सितंबर को जलेबिया मोड़ के समीप उनके बगीचे में गोली मार दी थी. गोली लगने के बाद घायल शिक्षक को गोरखपुर से मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती कराया गया. इस मामले को लेकर पुलिस ने बेलवावृत निवासी बंटी पांडेय सहित दो लोगों को अभियुक्त बनाया था.