28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य नाले के ऊपर बनेगी सड़क, मिलेगी बड़ी राहत

निर्णय. जाम से मुक्ति के लिए नप ने शुरू की कवायद गोपालगंज : शहर की सड़कों पर न सिर्फ भीड़ कम होगी, बल्कि जाम से निजात भी मिलेगी. यह सब कुछ संभव होगा शहर के मुख्य नाले पर सड़क निर्माण से. बननेवाली नयी सड़क एक तरफ से बाईपास रोड का कार्य करेगी. नगर पर्षद ने […]

निर्णय. जाम से मुक्ति के लिए नप ने शुरू की कवायद

गोपालगंज : शहर की सड़कों पर न सिर्फ भीड़ कम होगी, बल्कि जाम से निजात भी मिलेगी. यह सब कुछ संभव होगा शहर के मुख्य नाले पर सड़क निर्माण से. बननेवाली नयी सड़क एक तरफ से बाईपास रोड का कार्य करेगी. नगर पर्षद ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. फिलहाल इस सुविधा के लिए इंतजार करना पड़ेगा. शनिवार को नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में नोडल पदाधिकारी प्रेमनाथ की उपस्थिति में नगर पर्षद के अभियंताओं और निबंधित आर्किटेक्ट की बैठक की गयी.
बैठक में शहर के मुख्य नाला को आरसीसी कर उस पर पीसीसी सड़क बनाने पर चर्चा करते हुए सहमति बनायी गयी. तय किया गया कि बंजारी से कौशिल्या सिन्हा के घर तक जानेवाले नाले को आरसीसी कर उस पर पीसीसी सड़क बनायी जायेगी. इस प्रकार के तीन मुख्य नालों पर सड़क बनवाने के लिए रणनीति बनायी गयी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव, नप के सभी अभियंता एवं आर्किटेक्ट उपस्थित थे.
बननेवाली नाला सह सड़क
बंजारी से कौशल्या सिन्हा के मकान तक
आंबेडकर चौक से चिराईघर और हरखुआ तक
वार्ड नं 26 की दलित बस्ती से गुजरनेवाला मुख्य नाला
क्या होगा लाभ
जाम से मिलेगी मुक्ति
जलजमाव की समस्या होगी दूर
राहगीर कम समय में कम तय करेंगे दूरी
शहर की मुख्य सड़कों पर कम होगा भार
क्या कहता है नप
जलजमाव और जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्य नाले को आरसीसी कर उस पर पीसीसी सड़क बनाने की रणनीति बनायी गयी है. जल्द ही इस योजना का रूप देकर क्रियान्वित करने का प्रयास किया जायेगा.
ज्योति कुमार श्रीवास्तव इओ, नप गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें