23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी बोट पर महिला ने बच्ची को दिया जन्म

मधुबनी के बाद गोपालगंज में महिला ने दिया बच्ची को जन्म गोपालगंज : बाढ़ प्रभावित बरौली प्रखंड के मधुबनी गांव में शुक्रवार को एक महिला ने एनडीआरएफ की बोट पर बच्ची को जन्म दिया. बच्ची और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं. टीम के सदस्यों ने दोनों को पास के बरौली अस्पताल में इलाज के लिए […]

मधुबनी के बाद गोपालगंज में महिला ने दिया बच्ची को जन्म

गोपालगंज : बाढ़ प्रभावित बरौली प्रखंड के मधुबनी गांव में शुक्रवार को एक महिला ने एनडीआरएफ की बोट पर बच्ची को जन्म दिया. बच्ची और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं. टीम के सदस्यों ने दोनों को पास के बरौली अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा दिया. डीएम राहुल कुमार ने बताया कि रामपुर गांव के ब्रजेश कुमार की पत्नी मंजू देवी (26 वर्ष) प्रसव पीड़ा से परेशान थी. एनडीआरएफ को परिजनों ने इसकी सूचना दी. एनडीआरएफ की टीम ने स्थिति को कुशलता से संभाला. उनकी देखरेख व निगरानी में महिला ने बच्ची को बोट पर जन्म दिया.
शुक्रवार की दोपहर बाढ़ प्रभावित रामपुर गांव की रहने वाली मंजू देवी प्रसव पीड़ा से परेशान होकर मदद के लिए गुहार लगाने लगी. मंजू के पति ब्रजेश कुमार घर की छत पर चढ़कर गुहार लगाने लगे. कारण पूरा क्षेत्र पानी पानी हुआ था. कई लोग अपने घर छोड़कर निकल गये थे, जो बचे हुए हैं वो पानी में बुरी तरह से घिरे हुए हैं.
शुक्रवार की दोपहर एडीआरएफ की टीम महिला और उसके पति की आवाज पर उसके घर पहुंची और महिला को लेकर पास के अस्पताल में जाने लगे. लेकिन, वे लोग कुछ ही दूर बढ़े थे कि महिला प्रसव पीड़ा से ज्यादा परेशान होने लगी. महिला की परेशानी देखकर एनडीआरएफ की टीम ने अपने डॉक्टरों की टीम को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की मेडिकल टीम पहुंच गयी और उसकी देखरख में महिला ने बोट में ही बच्ची को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
वोट में मौजूद रहती है चाइल्ड बर्थ किट : एनडीआरएफ के कमांडेंट विजय सिन्हा ने बताया कि सभी बचावकर्मियों को चाइल्ड बर्थ से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि आपदा में प्रसव पीड़ित महिलाओं की मदद कर सकें. साथ ही एनडीआरएफ टीम के साथ चाइल्ड बर्थ किट भी मौजूद होता है, जो जरूरत पड़ने पर बचावकर्मियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.
हर संभव मदद कर रही एनडीआरएफ : कमांडेंट
एनडीआरएफ के 9वीं बटालियन के कमांडेंट विजय सिन्हा ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि महानिदेशक संजय कुमार के निर्देश पर बचावकर्मी बिहार में आयी आपदा में पहुंचे हैं. कमांडेंट ने कहा कि बाढ़ की आपदा में फंसे लोगों को हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है. बाढ़ के पानी में घिरे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है, साथ ही मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें