गोपालगंज : बारिश होने के साथ ही सांपों का कहर बढ़ गया है. बुधवार को अलग-अलग जगहों पर सर्पदंश से तीन बच्चियों की मौत हो गयी, जबकि दस से अधिक लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया. हर रोज पांच से सात लोग सर्पदंश के कारण आक्रांत हो रहे हैं. मृतक बच्चियों में नगर थाने के मानिकपुर गांव के निवासी हरि यादव की 10 वर्षीया पुत्री राशि कुमारी, थावे थाना क्षेत्र के कविलासपुर निवासी 13 वर्षीया नाजरा तथा सीवान के बड़हरिया निवासी 11 वर्षीया छोटी कुमारी बतायी गयी है.
इधर, सांपों के बढ़ते कहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है. एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में रखने को कहा गया है. सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने इमरजेंसी वार्ड में सर्पदंश पीड़ितों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था रखने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया है.