जादोपुर : जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव में रविवार की सुबह पटाखा फोड़ने के दौरान दो छात्र झुलस गये. गंभीर रूप से झुलसे छात्रों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है. परिजनों ने बताया कि सिहोरवा गांव के निवासी मनोज प्रसाद की पुत्री सात वर्षीया बिंदी कुमारी और अफजल आलम गांव में आयी बरात में गये थे.
बच्चों ने बरात में फेंके गये पटाखे को चोरी छिपे लाकर घर में रख दिया था. रविवार की सुबह दोनों खेलते हुए खेत की तरफ गये और पटाखा फोड़ने लगे. पटाखा अधिक शक्तिशाली था, फटते ही आवाज गूंज उठी. आसपास के लोग घर से निकले, तो दोनों बेहोशी की हालत में खेत में मिले. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया. डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति देख दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.