10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी, तीन माह में होंगे 13 लंबित परीक्षा, कैलेंंडर जारी

BPSC के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन सरकार के सत्ता संभालते ही बिहार में सरकारी नौकरी को लेकर गतिविधियां तेज हो गयी है. कई विभागों द्वारा नियुक्तियां निकाली जाने लगी है. इधर, अगले तीन महीने में बीपीएससी की 13 लंबित परीक्षाएं होंगी.

पटना. बिहार में सरकारी नौकरियों की बहार आनेवाली है. BPSC के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है. नीतीश कुमार की अगुवाई में महागठबंधन सरकार के सत्ता संभालते ही बिहार में सरकारी नौकरी को लेकर गतिविधियां तेज हो गयी है. कई विभागों द्वारा नियुक्तियां निकाली जाने लगी है. इधर, अगले तीन महीने में बीपीएससी की 13 लंबित परीक्षाएं होंगी.

संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी

गुरुवार को बीपीएससी ने संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. इनमें से नौ का विज्ञापन वर्ष 2020 का है जबकि दो का वर्ष 2021 और दो का वर्ष 2022 है. इसमें मई माह में रद्द हुई 67 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा भी है.यह परीक्षा 20 और 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी.

67 वीं पीटी परीक्षा मई माह में हुई थी रद्द

बीपीएसपी ने इस 67 वीं पीटी परीक्षा को मई माह में आयोजित की थी. परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था, जिसके बाद वह परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. सरकार ने प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई को दी थी.

20 एवं 22 सितंबर को होगी परीक्षा

आर्थिक अपराध इकाई ने एक डीएसपी समेत कई अन्य आरोपी की गिरफ्तारी कर चुकी है. इस बार 20 एवं 22 सितंबर को आयोजित हो रहे पीटी परीक्षा में आयोग ने प्रश्नपत्र लीक होने से बचाव को लेकर कई तरह के इंतजाम किए हैं.

लंबित परीक्षा की तारीख

  • 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता पीटी परीक्षा-20 व 22 सितंबर

  • सहायक अभियंता सिविल लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 03/2020)-13 व 14 अक्तूबर

  • सहायक अभियंता सिविल लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 07/2020)-10 व 11 अक्तूबर

  • सहायक अभियंता यांत्रिक लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 08/2020)-13 व 14 अक्तूबर

  • सहायक अभियंता विद्युत लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा (वि. सं. 09/2020)-13 व 14 अक्तूबर

  • बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य परीक्षा-18 से 20 अक्तूबर

  • सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक परीक्षा-19 व 20 नवंबर

  • राजकीय पॉलिटेक्निक व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में व्याख्याता-27 से 30 सितंबर और 20 से 22 अक्तूबर

  • राजकीय अभियंत्रण कॉलेज में सहायक प्राध्यापक लिखित परीक्षा- 16 अक्तूबर

  • परियोजना प्रबंधक मुख्य लिखित परीक्षा-19 से 21 अक्तूबर

  • अंकेक्षक-दो से चार नवंबर

  • सहायक लोक स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी लिखित परीक्षा-12 व 13 नवंबर

ऑडिटर पीटी में 26 अतिरिक्त रिजल्ट

पटना. बीपीएससी ने गुरुवार को तीन परीक्षाओं का अतिरिक्त रिजल्ट जारी किया है. ऑडिटर पीटी में 26, 31 वीं बिहार न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा में दो और प्रोजेक्ट मैनेजर पीटी में 11 अतिरिक्त रिजल्ट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें