गया में भीषण गर्मी और तिलमिला देने वाली धूप में भी प्रवासी मजदूरों को साइकिल के द्वारा अपने घर जाते हुए देखा जा रहा है. हालांकि पहले की अपेक्षा अब काफी कमी आयी है. लेकिन, अभी भी लोग गर्मी में खतरों से खेल कर घर जा रहे हैं. गुरुवार को ऐसा ही एक जत्था आमस के राजापुल के पास जीटी रोड पर देखा गया, जिसमें शामिल लोग साइकिल से उत्तरप्रदेश से झारखंड के सिंहभूम जा रहे थे. रॉबिनसन और मंगीलौ ने बताया कि वे उत्तराखंड में माइंस में मजदूर का काम करते थे. लेकिन, लॉकडाउन में काम बंद होने से आर्थिक स्थिति चरमरा गयी. लॉकडाउन के दौरान किसी तरह गुजारा किया. दोनों ने बताया कि उत्तराखंड से ट्रक से बरेली आये और वहां साइकिल खरीद कर घर जा रहे हैं.
रॉबिनसन ने 15 सौ रुपये में पुरानी साइकिल खरीदी, जबकि मंगीलै ने चार हजार में नयी साइकिल ली. दोनों जीटी रोड के किनारे खड़े थे. उन्होंने बताया कि एक साथी की साइकिल खराब हो गयी है, जिसे बनवाने के लिए रुके हैं. सभी अपने साथ बड़े-बड़े बैग व अन्य सामान लिये थे, जिससे यह अंदाजा हो रहा था कि लौट कर जाना अब मुश्किल है. बहरहाल सभी तेज धूप में साइकिल चलाते-चलाते काफी थके-थके परेशान हाल दिखाई पड़ रहे थे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya