मानपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला पहाड़ी के पास अपराधियों ने एक युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर शव को खदान में फेंक दिया. बुधवार की सुबह उस राह से गुजर रहे लोगों की नजर शव पर पड़ी.
घटना की सूचना पर दल-बल के साथ मुफस्सिल इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, सब इंस्पेक्टर गुदड़ी शर्मा व संजय प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
युवती के गले में रस्सी का फंदा लगा था. उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि कपड़ों की स्थिति देख कर प्रथम दृष्टया से प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया, फिर हत्या कर शव को खदान में फेंका दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए अपराधियों ने युवती के गले में रस्सी लपेट दिया.
युवती के सिर पर गहरे जख्म के निशान थे. युवती के पैर में पायल व नाक में बेसरा सहित अन्य जेवरात सुरक्षित थे. पुलिस पदाधिकारियों ने शव की पहचान करने के लिए लोगों से पूछताछ की. लेकिन, शव की शिनाख्त नहीं हो पायी. इंस्पेक्टर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवती की हत्या कि गुत्थी सुलझ पायेगी. यह भी स्पष्ट हो पायेगा कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं? युवती की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दी गयी है. युवती का चेहरा बिल्कुल गोरा है. बदन पर सफेद व गुलाबी रंग की समीज व काला रंग का सलवार है. युवती की जल्द ही पहचान कर ली जायेगी.