22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निफ्ट प्रवेश परीक्षा में गया के 48 स्टूडेंट्स हुए सफल

बच्चों को अपनी मर्जी से भविष्य संवारने को दें छूट गया : नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी वर्ष 2017 की प्रवेश परीक्षा में कला संस्कार डिजाइन स्टूडियो संस्थान के 48 छात्रों ने सफलता हासिल की है. इनमें सत्यम कुमार को अॉल इंडिया रैंकिंग में 23वां, अमिशा कुमारी को 54वां, अमल तीर्थांकर को 58वां, अभिनव कंधवे […]

बच्चों को अपनी मर्जी से भविष्य संवारने को दें छूट
गया : नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फैशन टेक्नोलॉजी वर्ष 2017 की प्रवेश परीक्षा में कला संस्कार डिजाइन स्टूडियो संस्थान के 48 छात्रों ने सफलता हासिल की है. इनमें सत्यम कुमार को अॉल इंडिया रैंकिंग में 23वां, अमिशा कुमारी को 54वां, अमल तीर्थांकर को 58वां, अभिनव कंधवे को 68वां व मृदुल किशोर को 86वां स्थान मिला. संस्थान के शिक्षक राजेश राठौर ने बताया कि संस्थान कई वर्षों से बेहतर परिणाम दे रहा है. यही कारण है कि गया के छात्र-छात्राओं की भी रुचि संस्थान की ओर बढ़ी है.
उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को उनकी मरजी के क्षेत्र में भविष्य बनाने देने की अपील की. इस मौके पर संस्थान के सीमांत कुमार, शिवदत्त पाठक, जयमल कुमार, राकेश कुमार वर्मा ने सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. अन्य सफल छात्रों में ऋत्विक चंद्रा, प्रीति वर्मा, काजल आर्या, कनिका अग्रवाल, प्रज्ञा कश्यप, मुस्कान कृष्णन, राहुल कुमार, अंशुमन पोद्दार, भाव्या कुमारी, कबीर, अनन्या कपिसमे, सबा कौसर, सृष्टि, अंजलि कुमार, रिद्धि कुमारी, अभिषेक भदानी, सृष्टि कश्यप, सत्यम कुमार, यश राज, सुरभि रानी, मोहित राज, पल्लवी सिन्हा, कृति कुमारी, प्रियंका सिंह, सुधांशु राज, प्रेम विशाल,अनमोल श्री,सौरव कुमार,रमसा नयमी,रश्मि रंजन, शर्मिला घोष, सिमरन, नीतीश कुमार, सोनाली सिन्हा, सेजल वर्मा, निधि वर्मा, रिया, हर्ष, रितिका कुमारी, सौम्य सागर,अनुराधा कुमारी व नेहा शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें