गया: दंडीबाग पावर सब स्टेशन का एक नंबर फीडर सुबह के नौ बजे से करीब चार घंटे तक बंद रहा. अचानक लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं को न केवल भीषण गरमी, वरन पानी के संकट का भी सामना करना पड़ा.
रविवार होने व स्कूल-कार्यालय बंद रहने के कारण अधिकतर लोग घर पर रह कर भी आराम नहीं फरमा सके.
सब स्टेशन के कनीय अभियंता नीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि 11 केवी तार टूट कर गिर जाने के कारण एक नंबर फीडर पूर्वाह्न् 9:00 बजे से 12:40 तक बंद रहा. तार जोड़ जाने के बाद बिजली चार्ज किया गया.