दुखद. गोपालपुर के साईं लाइन होटल के पास हुआ हादसा
Advertisement
ट्रैक्टर व हाइवा में टक्कर ड्राइवर समेत दो की मौत
दुखद. गोपालपुर के साईं लाइन होटल के पास हुआ हादसा शेरघाटी/बाराचट्टी : एनएच दो पर एक अनियंत्रित हाइवा व ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर में ट्रैक्टर चालक सहित एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद सड़क की दोनों लेनों पर वाहनों का परिचालन घंटो […]
शेरघाटी/बाराचट्टी : एनएच दो पर एक अनियंत्रित हाइवा व ट्रैक्टर की जबरदस्त टक्कर में ट्रैक्टर चालक सहित एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद सड़क की दोनों लेनों पर वाहनों का परिचालन घंटो बाधित रहा. घटना गोपालपुर के साईं लाइन होटल के समीप की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व वाहनों का परिचालन शुरू करवाया. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक गया के चंदौती से लोहे का एंगल लोड कर शेरघाटी की ओर आ रहा था.
इसी बीच साईं होटल के पास हाइवा ने ट्रैक्टर में जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैक्टर का इंजन का हिस्सा व ट्राली (डल्ला) एक दूसरे से अलग- अलग हो गये. इसमें डोभी के मुंगेसरपुर निवासी वैशाखी मांझी के बेटे अर्जुन मांझी की मौत इंजन के नीचे दबने से हो गयी. वहीं गया के चंदौती निवासी चालक बौला रविदास ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. चालक गया के चंदौती निवासी संजय यादव का ट्रैक्टर चलाया करता था.
रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल: दुर्घटना के बाद मृतक अर्जुन मांझी की मां जगिया देवी, पत्नी सुनती देवी व पिता वैशाखी मांझी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सबसे बुरा हाल मृतक की मां का है. मृतक के पिता ने बताया कि करीब ढाई साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसका एक बेटा दो साल का व दूसरा करीब दो माह का है. उसकी कमाई से ही पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था.
हादसे के बाद जीटी रोड पर घंटों थमी रही वाहनों की रफ्तार
क्या कहती है पुलिस
शेरघाटी प्रभारी थानेदार रामदहीन राम ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.
ट्रैक्टर का गुल्ला टूटना हादसे का बना सबब
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लोहे के एंगल से लदा ट्रैक्टर संभवत: गुल्ला टूट जाने से अनियंत्रित हो गया. तभी पीछे से आ रहे हाइवा ने ट्रैक्टर को बुरी तरह रौंद डाला.
कृषि कार्य में उपयोग होनेवाले ट्रैक्टर का हो रहा दुरुप्रयोग
कृषि कार्य के लिए बने ट्रैक्टर का व्यावसायिक प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है. यही वजह है कि खेतों के बजाय ट्रैक्टर सड़कों पर ज्यादा दिखाई पड़ते हैं. इसका प्रयोग इन दिनों बालू, ईंट, कंक्रीट के अलावा अन्य सामान की ढुलाई के लिए हो रहा है.
बाराचट्टी में भी एक मौत
बाराचट्टी में जीटी रोड पर सड़क पार करने के दौरान एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक मोहनपुर के गोवात गांव का रहनेवाला था और सुलेबट्टा में राज मिस्त्री का काम करने आया था. दोपहर में खाना खाकर सामान लेने के लिए सड़क पार कर जा रहा था. इस दौरान एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. मृतक के पिता बंधन यादव ने चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण पुत्र के मौत का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement