17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

अपराध. मोबाइल झपटनेवालों का नहीं मिल रहा सुराग जांच में असली झपटमारों की नहीं होती शिनाख्त उन तक पुलिस के लिए पहुंचना भी टेढ़ी खीर गया : मोबाइल झपटने वाले गिरोह का परदाफाश करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस अपनी जांच में छीने या झपटे गये मोबाइल के आइएमआइ के […]

अपराध. मोबाइल झपटनेवालों का नहीं मिल रहा सुराग

जांच में असली झपटमारों की नहीं होती शिनाख्त
उन तक पुलिस के लिए पहुंचना भी टेढ़ी खीर
गया : मोबाइल झपटने वाले गिरोह का परदाफाश करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. पुलिस अपनी जांच में छीने या झपटे गये मोबाइल के आइएमआइ के आधार पर उस मोबाइल के इस्तेमाल होने की जानकारी तो जुटा लेती है, पर उसमें इस्तेमाल हो रहा सिम देश के किसी सुदूर राज्य के होने का हवाला देता है. जांच के दौरान इस जानकारी तक पहुंचते-पहुंचते पुलिस की कार्रवाई थम सी जाती है व जांच की फाइल ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है. हालांकि पुलिस कहती है कि जांच चल रही है पकड़े जायेंगे.
महिलाएं व युवतियां बनती हैं ज्यादा निशाना : शहर में मोबाइल झपटे जाने की घटना आम बात हो गयी है. यह घटना खासकर उनके साथ होती है जो पैदल चलने के दौरान मोबाइल पर बातें करते हैं. सबसे अधिक घटना युवती या फिर महिलाओं के साथ होती है. बाइक सवार झपटा मार गिरोह के सदस्य पैदल चलनेवालों को ही निशाना बनाते हैं.
पुलिस का कहना है कि जो मोबाइल छीने या लूटे जाते हैं उस मोबाइल का आइएमआइ नंबर तकनीकी सेल की मदद से जांच पर लगाये जाते हैं, तो पता चलता है कि उस मोबाइल में नागालैंड, लक्ष्यद्वीप, अंडमान निकोबार या फिर साउथ के किसी राज्य के सिम का इस्तेमाल हो रहा है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस सकते में पड़ जाती है. ऐसे में असली आरोपित तक पहुंचना चुनौती बन जाती है. सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान जैसे ही पुलिस को सिम के बाबत दूसरे राज्य की जानकारी मिलती है, वह ठंडा पड़ जाती है. एसएसपी गरिमा मलिक का कहना है कि इस तरह की समस्या सामने आयी है. लेकिन, पुलिस उन आरोपितों को पकड़ने के लिए जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि अपराधी देश के किसी कोने में रहे, बच नहीं सकते.
रामपुर थाने के दरोगा उत्तम कुमार का कहना है कि सड़क पर पैदल चलने के दौरान मोबाइल पर बात करने से लोगों को बचना चाहिए. जरूरी हो तो वह किसी एक स्थान पर सड़क के किनारे खड़े होकर बातें करें. इससे वह खुद की और अपने मोबाइल की भी सुरक्षा कर पायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें