31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमा किये हथियार, आज होगी आमसभा

गया: पुलिस के समतुल्य सुविधा व समान काम के बदले समान वेतन लागू कराने की मांग को लेकर गुरुवार को बिहार रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जवानों ने अपने हथियार व कारतूसों को पुलिस लाइन स्थित कोत में जमा करा दिया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला शाखा के अध्यक्ष मुंगेश्वर सिंह यादव ने बताया कि […]

गया: पुलिस के समतुल्य सुविधा व समान काम के बदले समान वेतन लागू कराने की मांग को लेकर गुरुवार को बिहार रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) के जवानों ने अपने हथियार व कारतूसों को पुलिस लाइन स्थित कोत में जमा करा दिया. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ जिला शाखा के अध्यक्ष मुंगेश्वर सिंह यादव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट ने राज्य के गृहरक्षकों को पुलिस के समतुल्य सुविधा व समान वेतन देने का फैसला सुनाया है.

बिहार सरकार इसे लागू नहीं करती है, तब केंद्रीय समिति पटना के निर्देश पर अलग-अलग तरीके से आंदोलन जारी रहेगा. इसी कड़ी में शुक्रवार को आंबेडकर पार्क में विशाल आमसभा का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को प्रतिनियुक्त करीब 500 होमगार्ड के जवान एकजुट हुए व अपने हथियार व कारतूस पुलिस लाइन स्थित कोत में जमा करा दिया. इसका नेतृत्व अध्यक्ष के साथ सचिव हृदय प्रसाद ने किया.

तैनात हुई पुलिस
होमगार्ड के आंदोलन पर चले जाने से ट्रैफिक व्यवस्था सहित विभिन्न थानों में पैट्रोलिंग आदि के लिए बिहार पुलिस पर अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि होमगार्डों की प्रतिनियुक्ति वाले स्थानों पर बिहार पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है व विधि-व्यवस्था को सुचारु रखने के उपाय किये जा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें