पटना : बिहार विधान परिषद के तहत कराए निर्वाचन में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी अवधेश नारायण सिंह विजयी घोषित किये गये है. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने बताया कि सिंह के निर्वाचन की घोषणा कर दी गयी है. मालूम हो कि अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के सभापति हैं और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा जीत दर्ज की है. अवधेश नारायण सिंह बीस हजार से ज्यादा मतों से विजयी घोषित हुएहैं. अभी तक सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी के जीत की सूचना नहीं मिली है. महागंठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार यादव के बढ़त की सूचना मिल रही है.
वहीं दूसरी ओर उनके दोबारा सभापति बने जाने को लेकर आज विधान परिषद में महागठबंधन के बीच रस्सा कस्सी चलती रही. राबड़ी देवी ने इस मामले पर मीडिया से कहा कि राजद का ही सभापति होना चाहिए, वहीं दूसरी ओर तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन के नेता मिल बैठकर इसका फैसला करेंगे. जबकि दूसरी ओर नीतीश कुमार के चहेते बताये जा रहे अवधेश नारायण सिंह के दोबारा सभापति बनने की बात से बीजेपी खेमें में खुशी देखी जा रही है.