Advertisement
गया के रहनेवाले सीनियर इंजीनियर की मौत
गया/अौरंगाबाद : दाउदनगर-नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोन पुल से गिर कर पुल निर्माण करा रही हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के सीनियर इंजीनियर 50 वर्षीय संजय कुमार सिंह की मौत हो गयी. वह एचसीसी कंपनी में प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन हेड थे. गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तूतबाड़ी मुहल्ले के टेराहाउस के निवासी थे. उनका पैतृक […]
गया/अौरंगाबाद : दाउदनगर-नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोन पुल से गिर कर पुल निर्माण करा रही हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) के सीनियर इंजीनियर 50 वर्षीय संजय कुमार सिंह की मौत हो गयी. वह एचसीसी कंपनी में प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन हेड थे. गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तूतबाड़ी मुहल्ले के टेराहाउस के निवासी थे. उनका पैतृक गांव अरवल जिले के करपी थाने का टेरा बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, वह बुधवार को सुबह 10 से 10:30 के बीच सोन ब्रिज के लांचिंग सेगमेंट में काम करा रहे थे. उसी वक्त अचानक उनका पैर लांचिंग सेगमेंट से फिसल गया और असंतुलित होकर वह सेगमेंट के नीचे गिर गये.
इससे बुरी तरह से जख्मी हो गये. एचसीसी कर्मियों द्वारा उन्हें आनन-फानन में उठा कर दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कार्यस्थल पर कार्य कराने के दौरान अचानक वे असंतुलित होकर करीब 10 मीटर की ऊंचाई से नीचे रखे सेगमेंट पर गिर गये. उनके चेहरे के बायीं तरफ गंभीर चोट लगी. दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर साकेत सौरभ व शौकत खान ने पीएचसी पहुंच कर एचसीसी अधिकारियों का बयान लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. देर शाम उनका शव गया शहर स्थित पैतृक आवास ले जाया गया. उनकी बड़ी बेटी के आने पर गया के विष्णुपद घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
पिता की भी गिर कर हुई थी मौत : संजय मूल रूप से गया शहर के तूतबाड़ी मुहल्ले के रहनेवाले हैं. उनके पिता कृष्णा सिंह की मौत भी घर के एक कमरे में ही गिरने से हो गयी थी. वे घर में अकेले ही रहते थे. लिहाजा, कई दिन बाद उनकी लाश घर से निकाली जा सकी थी. संजय अकेले भाई हैं, जबकि उनकी दो बहनें भी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement