गया: प्रमंडलीय कार्यालय में शुक्रवार को आयुक्त का जनता दरबार लगा. आयुक्त के इस दरबार में प्रमंडल क्षेत्र के 12 फरियादी पहुंचे. इसमें अरवल जिले के चांद चौक निवासी मुनेश्वर प्रसाद ने आयुक्त से मिल कर कहा, ‘वह अपनी जमीन से 65 डिसमिल सरकार के नाम करना चाहते हैं.
यह जमीन वह मुफ्त में देंगे.’ कमिश्नर आरके खंडेलवाल ने अरवल के जिला पदाधिकारी से बात की और जमीन हस्तांतरण के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया.
कोंच थाने के खजुरी गांव की रहने वाली विमला देवी ने उनसे मिल कर शिकायत की कि सीडीपीओ ने उससे गलत लिखवा लिया है. आयुक्त ने इस मामले को टिकारी एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया. नवादा के मिर्जापुर के प्रीत प्रिया ने आयुक्त से शिकायत की कि अस्पताल के प्रभारी उनका मानदेय पिछले तीन साल से लंबित रखे हुए हैं.
उनके खाने के लाले पड़े हैं. कमिश्नर ने नवादा के जिला पदाधिकारी व क्षेत्रीय उप निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं (गया) को जांच कर स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में अधिकतर मामले आपसी विवाद के आये. इस मौके पर प्रमंडल स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे.