31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही की शिकायत मिली, तो होगी कार्रवाई

हिदायत. सीएम ने सात निश्चय योजनाओं पर दिया बल, कहा मगध प्रमंडल के जनप्रतिनिधियाें से जानीं समस्याएं अधिकारियों काे निबटारे का दिया निर्देश धान खरीद में तेजी लाने की कही बात गया :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में निश्चय यात्रा के दाैरान रविवार की दोपहर बाद समाहरणालय सभाकक्ष में मगध प्रमंडल के सभी जनप्रतिनिधियाें व […]

हिदायत. सीएम ने सात निश्चय योजनाओं पर दिया बल, कहा
मगध प्रमंडल के जनप्रतिनिधियाें से जानीं समस्याएं
अधिकारियों काे निबटारे का दिया निर्देश
धान खरीद में तेजी लाने की कही बात
गया :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया में निश्चय यात्रा के दाैरान रविवार की दोपहर बाद समाहरणालय सभाकक्ष में मगध प्रमंडल के सभी जनप्रतिनिधियाें व अधिकारियाें के साथ कामकाज की समीक्षा की. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर हाल में अपराध पर नियंत्रण बना रहे. धान की खरीद में जहां-कहीं भी काेताही बरते जाने की शिकायत मिली, ताे उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि सात निश्चय याेजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. शिकायत मिली, ताे कार्रवाई की जायेगी.
इंडिया पावर पर प्राथमिकी का दिया आदेश: बैठक में बाेधगया विधायक कुमार सर्वजीत व विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह ने प्रमाण के साथ सीएम के समक्ष कागजात पेश किया आैर कहा कि बाेधगया में हाइस्कूल में बिजली कनेक्शन के लिए महीनाें से पैसा व आवश्यक कागजात जमा किया जा चुका है, बावजूद वहां अब तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है.
इस पर इंडिया पावर के अधिकारियाें ने कहा कि गलत आराेप है. इस पर सीएम भड़क गये आैर उन्होंने कहा कि प्रमाण साथ में लगा है. उन्होंने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के प्रबंध निदेशक आर लक्ष्मणन से कहा कि जांच करा कर इंडिया पावर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें.
मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में ड्रेनेज, बाथरूम, शाैचालय की समस्या काे अविलंब दूर कराने, न्यूराे सर्जन की पदस्थापना व ट्रॉमा सेंटर की स्थापना के लिए संबंधित विभाग के प्रधान सचिव, आयुक्त लियान कुंगा व जिला पदाधिकारी कुमार रवि काे सख्त निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि यह मगध क्षेत्र का अस्पताल है, जिले का नहीं. सुविधाएं हर हाल में बहाल रहनी चाहिए.
युवाओं को योजनाओं का लाभ देने में प्राथमिकता: बैठक में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता, कुशल युवा कार्यक्रम में से युवाआें काे किस याेजना का लाभ लेना है, उसमें युवाआें के बीच किसी प्रकार का भ्रम नहीं रहना चाहिए, उनके लिए आधार कार्ड बनाने में अब काेई दिक्कत नहीं है, क्याेंकि जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में ही इसकी व्यवस्था की गयी है.
शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश : सीएम ने शाैचालय निर्माण की याेजना में तेजी लाने का निर्देश दिया. नगर विकास व ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव ने बताया कि खुले में शाैच से मुक्त कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य काे निर्धारित अवधि में ही पूरा कर लिया जायेगा. शराबबंदी के संबंध में समीक्षा के दाैरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जाे लाेग शराब के धंधे में थे, उनके वर्तमान क्रियाकलाप पर नजर रखी जाये.
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पीएचइडी, विधि सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद यादव, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, उद्याेग मंत्री जयकुमार सिंह, पर्यटन मंत्री अनिता देवी, विधायक कुंती देवी, अरुणा देवी, समता देवी, विनाेद कुमार यादव, अभय कुशवाहा, गुरुआ के भाजपा विधायक राजीव नंदन दांगी, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह व उपेंद्र प्रसाद सहित मगध प्रमंडल के अन्य विधायक व विधान पार्षद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर के अलावा विभागाें के प्रधान सचिव, सचिव, मगध प्रमंडल आयुक्त लियान कुंगा, डीआइजी साैरभ कुमार, गया, आैरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा व अरवल के डीएम, गया की एसएसपी गरिमा मलिक के अलावा अन्य जिलाें के एसपी माैजूद थे. बैठक तीन घंटे तक चली.
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज करने का फरमान
टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से कहा कि टिकारी का किला नाैै आने व सात आने में बंटा है. वर्ष 2008 में हाइकाेर्ट में दायर जनहित याचिका की सुनवाई में घनी आबादी हाेने के कारण सरकार द्वारा जमीन के अधिग्रहण पर राेक लगा दी गयी थी.
विधानसभा की कमेटी आयी थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि उक्त जमीन पर घनी आबादी नहीं है. सरकार जमीन का अधिग्रहण कर उसका समुचित उपयोग नहीं करेगी, तो वहां अतिक्रमणकारी पूरी जमीन बेच देंगे. इस पर सीएम ने संबंधित विभाग के सचिव काे निर्देश दिया कि जमीन का मुआयना कर उसके अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कराएं.
श्री कुशवाहा ने बताया कि आठ करोड़ की लागत से टिकारी के रूपसपुर से घेजन तक जहानाबाद के रतनी फरीदपुर काे जोड़नेवाला पुल बन कर तैयार है, पर संपर्क पथ के अभाव में इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. प्रधान सचिव ने सीएम को बताया कि संपर्क पथ के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है, जल्द ही संपर्क पथ बन जायेगा. विधायक ने उसास-देवरा में स्वास्थ्य केंद्र का अतिरिक्त भवन बनाने की आवश्यकता बतायी. उन्हाेंने क्षेत्र की तीन नदियों माेरहर में जलालपुर के पास, जमुने पर दीघाैरा-लक्षमीपुर के पास व नेरा नदी पर उसास-देवरा के पास पुल बनाये जाने की मांग रखी.
सीएम ने संबंधित विभाग के सचिवाें से इन पर विचार करने को कहा. नवादा में बिजली सप्लाइ में आ रही दिक्कत के बारे में सीएम काे जानकारी दी गयी. बताया गया कि बिजली का खंभा लगाने में कुछ गांवाें के लाेग अड़ंगा लगा रहे हैं. सीएम ने स्थानीय प्रशासन से इन समस्याआें का समाधान करने को कहा. सीएम ने धान खरीद में तेजी लाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अब नमी की समस्या नहीं है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें