17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपन्न. 12 दिवसीय मगध पुस्तक मेले का हुआ समापन, बिकीं 25 लाख की पुस्तकें

गया: आशंका थी कि नोटबंदी के चलते पुस्तकें नहीं बिकेंगी और शायद यही वजह थी कि कई प्रकाशकों ने मगध पुस्तक मेले में आने से मना कर दिया था. लेकिन, सोमवार को जब पुस्तक मेले का समापन हुआ तो यह आशंका गलत साबित हुई. 12 दिनों तक चले इस पुस्तक मेले में 25 लाख रुपये […]

गया: आशंका थी कि नोटबंदी के चलते पुस्तकें नहीं बिकेंगी और शायद यही वजह थी कि कई प्रकाशकों ने मगध पुस्तक मेले में आने से मना कर दिया था. लेकिन, सोमवार को जब पुस्तक मेले का समापन हुआ तो यह आशंका गलत साबित हुई. 12 दिनों तक चले इस पुस्तक मेले में 25 लाख रुपये से अधिक की किताबें बिकी हैं.

पुस्तक मेले का उद्घाटन गांधी मैदान में 23 दिसंबर को हुआ था. सोमवार को पुस्तक मेला खत्म हुआ. इस मौके पर मेले के संयाेजक कुंदन कुमार ने सफल व सुखद ढंग से चले पुस्तक मेले के लिए गया के लाेगाें, बुद्धिजीवियाें, पुस्तकप्रेमियाें व मेला के सभी सहयाेगियाें काे धन्यवाद दिया. उन्हाेंने बताया कि नाेटबंदी व किताबाें के प्रति रुझान कम होने का अंदेशा था, जिस कारण राजकमल, सस्ता साहित्य मंडल, वाणी प्रकाशन, कबीर प्रकाशन व कंपेटेटिव पुस्तकाें का स्टॉल को छोड़ कर अन्य प्रकाशक नहीं आ सके. नेशनल बुक ट्रस्ट ने भी अंतिम समय में आने से मना कर दिया था.

अच्छी बिक्री से खुश दिखे प्रकाशक : पुस्तक मेले में किताबों की अच्छी बिक्री होने से प्रकाशक खुश दिखे. हालांकि, वे बेहतर पुस्तकाें का कलेक्शन लेकर नहीं आये थे, जिसका उन्हें अफसोस भी था. कुंदन कुमार ने बताया कि मेले के दाैरान सिर्फ किताबाें की बिक्री करीब 25 लाख रुपये से ज्यादा की हुई. वहीं, दूसरे सामान के स्टॉल में हुई बिक्री को शामिल कर लिया जाये, तो आंकड़ा 70 लाख रुपये के ऊपर पहुंच जायेगा.
छोटे बच्चों ने किया ‘बम ब्लास्ट’ नाटक का मंचन : पुस्तक मेले के अंतिम दिन शानदार ग्रुप की आेर से अंजली कुमारी के नेतृत्व में ‘बम ब्लास्ट’ नाटक का मंचन किया गया. इस नाटक में छाेटे बच्चाें ने अभिनय किया. इनमें प्रिया, दीप्ति, अराध्या, आयूषी, साेनाली व रिशु ने अभिनय किया. यह प्ले 15 मिनट का था, जिसके माध्यम से यह संदेश दिया गया कि आजादी के बाद भी हम निर्भीक नहीं हैं. सुरक्षित नहीं हैं. कब, कहां बम, गाेली के शिकार हाे जायें, पता नहीं. उधर, सत्यम नारायण ने गीत व यंग स्टार डांस एकेडमी के गाेलू कुमार ने ‘अभी मुझकाे कहीं…’ गाने पर नयी शैली में नृत्य की प्रस्तुति दी. प्रतियाेगिता में हिस्सा लेनेवाले विजेताओं काे पुरस्कृत किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें