22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में पुस्तक मेला हुआ शुरू

गया: मगध पुस्तक मेले का आगाज गुरुवार काे गांधी मैदान से छात्र-छात्राआें व युवाआें द्वारा शहर में किये गये राेड शाे से हुआ. पुस्तक मेले का विधिवत उद्घाटन शनिवार काे डीएम कुमार रवि,साहित्यकार गाेवर्द्धन प्रसाद सदय व कथाकार शैवाल सामूहिक रूप से करेंगे. वैसे मेला शुक्रवार से शुरू हाे जायेगा. शुक्रवार काे दाेपहर बाद मेले […]

गया: मगध पुस्तक मेले का आगाज गुरुवार काे गांधी मैदान से छात्र-छात्राआें व युवाआें द्वारा शहर में किये गये राेड शाे से हुआ. पुस्तक मेले का विधिवत उद्घाटन शनिवार काे डीएम कुमार रवि,साहित्यकार गाेवर्द्धन प्रसाद सदय व कथाकार शैवाल सामूहिक रूप से करेंगे. वैसे मेला शुक्रवार से शुरू हाे जायेगा. शुक्रवार काे दाेपहर बाद मेले में आम लोग जाकर पुस्तकें खरीद सकेंगे. शुक्रवार की शाम मगध पुस्तक मेले के सांस्कृतिक मंच पर मगही नाटक ‘दाेस्त जइसन दुश्मन’ का मंचन हाेगा.
इधर, गुरुवार काे मगध पुस्तक मेले के ध्येय वाक्य के प्रचार-प्रसार के लिए युवक-युवतियाें ने शहर में राेड शाे किया. राेड शाे को साहित्यकार गाेवर्द्धन प्रसाद सदय, सेंट्रल बिहार चैंबर अॉफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ काैशलेंद्र प्रताप व डॉ अनूप केडिया ने स्वर्णिम ध्वज देकर रवाना किया.

राेड शाे में हाथाें में ‘फेसबुक नहीं बुक चाहिए’, ‘पुस्तक ही हमारा सच्चा साथी’ आदि स्लाेगन लिखी तख्ती लेकर शहर के स्कूली व कॉलेज के छात्र शामिल हुए. इस माैके पर ब्रजराज मिश्रा, नवनीत प्रिय, सुरेंद्र वर्मा, सुमित वर्मा, पुरूषाेत्तम कुमार, शिवेंद्र मालवीय आदि माैजूद थे. मगध पुस्तक मेले के संयाेजक कुंदन कुमार व मंच संयाेजक नचिकेता वत्स ने बताया कि शहर के वैसे कलाकार जाे मंच पर अभिव्यक्ति से वंचित हैं, मगध पुस्तक मेले में उन्हें अवसर प्रदान किया जायेगा. कलाकार अपना निबंधन मेला परिसर में लगे काउंटर पर करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें