ओडीएफ घोषित करने के लिए वार्ड नंबर नौ, 16, 17, 18, 21, 23, 24, 25, 26, 28, 32, 33, 35, 37, 40 व 52 को चुना गया है. टैक्स कलेक्टर व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं पर निगरानी की जिम्मेवारी सिटी मिशन मैनेजर साहिल राज, इरशाद अहमद, रामावतार शास्त्री व नौशाद अहमद को दी गयी है.
नगर आयुक्त ने कहा है कि टीम के सदस्यों को आदेश दिया गया है कि इन वार्डों में घर-घर जाकर शौचालय विहीन घरों को चिह्नित करेंगे. उसके बाद इन घरों में जल्द शौचालय निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों सेमिनार आयोजित कर ओडीएफ घोषित करने के लिए लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया गया था. इस सेमिनार में वार्ड पार्षद ने ही दिलचस्पी नहीं दिखायी थी. इस मिशन को सफल बनाने के लिए पार्षद का सहयोग अतिआवश्यक है.