एमयू के स्टेडियम में संपन्न हुई प्रतियोगिता के दौरान इंटर से पीजी स्तर के छात्र-छात्राओं ने दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, बाधा दौड़, भाला प्रक्षेपण, शॉटपुट, ताबा प्रक्षेपण आदि में बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया. व्यक्तिगत स्पर्धा में एस सिन्हा कॉलेज के अर्जुन प्रजापति व महिला वर्ग में गया कॉलेज की मोनूकांत श्री व एस सिन्हा कॉलेज की प्राची कुमारी को संयुक्त रूप से अव्वल घोषित किया गया.
शनिवार को समापन से पहले महिला व पुरुष वर्ग के लिए त्रिकूद दौड़, ताबा प्रक्षेपण, बाधा दौड़, सहभागिता दौड़ का आयोजन हुआ. इनमें से भी एस सिन्हा कॉलेज के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर चैंपियन के खिताब पर कब्जा जमा लिया. समापन समारोह में एमयू के पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ बिक्रमा सिंह, पूर्व कुलसचिव डॉ डीके यादव, एमयू के स्पाेर्ट्स डायरेक्टर प्रो सुनील कुमार सिंह, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अक्षय कुमार, खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय व अन्य मौजूद थे. अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीमों और खिलाड़ियों को शील्ड व मेडल भेंट कर पुरस्कृत किया.