खुले में शौच की आदत पर नियंत्रण पाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे व शौचालय में शौच करने से होने वाले फायदे से भी अवगत करायेंगे. राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) व प्रगति ग्रामीण विकास समिति के संयुक्त प्रयास से स्वच्छ भारत मिशन को पूरा करने को लेकर एनएसएस के वॉलेंटियरों का सहयोग लिया जायेगा. इस दौरान वॉलेंटियरों द्वारा लोगों को यह भी जानकारी दी जायेगी कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार ने उनके लिए सहयोग करने वाली योजना भी शुरू की है. शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को सहयोग के रुपये मुहैया कराने व अन्य तकनीकी जानकारी के लिए उठाये जा रहे कदम की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम में डीडीसी संजीव कुमार मौजूद थे. मगध विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एन शास्त्री ने एनएसएस के वॉलेंटियरों को इसके लिए प्रेरित किया व कहा कि गांव से लेकर शहर तक लोगों को शौचालय निर्माण कराने के लिए जागरूक करने का काम एनएसएस केवोलेंटियर करें. यह देश हित का काम है.
लोगों को भी इसका भरपूर फायदा मिलेगा. एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ ब्रजेश राय ने इस अवसर पर देश के कई राज्यों के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि भारत में 58 प्रतिशत लोग खुले में शौच करते हैं जबकि चीन में मात्र पांच प्रतिशत लोग ही इसके लिए मजबूर हैं. प्रगति ग्रामीण विकास समिति के सचिव प्रदीप प्रियदर्शी जिला पर्षद सदस्य नागेंद्र यादव, समिति के जिला को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार व अन्य मौजूद थे. जागरूकता अभियान को लेकर अमर कुमार, सूरज सिंह, विश्वेश, सौरभ सूरज राउत, पूजा गिरि, शिखा सिन्हा, सूरज भानु, श्वेता, ज्योति, राखी, शिवानी शैनी सहित डेढ़ सौ से ज्यादा एनएसएस के वॉलेंटियरों शामिल हुए. ये सभी एमयू के कॉलेजों के स्टूडेंट्स हैं.