24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगी गैरलाइसेंसी दुकानों की सूची

गया: गैरलाइसेंसी दवा दुकानों को चिह्न्ति करने के लिए गया जिला दवा विक्रेता संघ जिले भर में अभियान चलायेगा, ताकि सभी दवा दुकानदारों को आसानी से लाइसेंस निर्गत कराया जा सके. यह पहल प्रभात खबर के 11 फरवरी के अंक में ‘बिना कैशमेमो के बिक रही दवाएं’ शीर्षक से छपी खबर के बाद शुरू की […]

गया: गैरलाइसेंसी दवा दुकानों को चिह्न्ति करने के लिए गया जिला दवा विक्रेता संघ जिले भर में अभियान चलायेगा, ताकि सभी दवा दुकानदारों को आसानी से लाइसेंस निर्गत कराया जा सके. यह पहल प्रभात खबर के 11 फरवरी के अंक में ‘बिना कैशमेमो के बिक रही दवाएं’ शीर्षक से छपी खबर के बाद शुरू की गयी है.

संघ के जिला सचिव रवि कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि संघ का एक शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी (डीएम) से मिल कर लाइसेंस निर्गत करने के लिए कैंप आयोजित करने का अनुरोध करेगा, ताकि शत-प्रतिशत दवा दुकानों का लाइसेंस आसानी से निर्गत किया जा सके.

इससे पहले गैरलाइसेंसी दुकानदारों की सूची तैयार की जायेगी. इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में दवा विक्रेताओं की बैठक कर विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ ही, उक्त गैरलाइसेंसी दुकानदारों की समस्याएं सुनी जायेंगी. लाइसेंस के लिए इच्छुक दुकानदारों से आवेदन भी जमा लिये जायेंगे.

वैसे दुकानदारों को भी लाइसेंस के लिए प्रेरित किया जायेगा, जो सक्षम नहीं हैं. सक्षम लोगों को लाइसेंस के लिए बाध्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बैठक की शुरुआत बुधवार को बेलागंज से होगी. सभी प्रखंडों में बैठक करने के बाद संघ के जिला कार्यालय में बैठक कर सर्वसम्मति से अंतिम निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि जिला प्रशासन का सहयोग मिला, तो मार्च तक जिले की एक भी दवा दुकान गैरलाइसेंसी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर में छपी खबर में करीब तीन हजार गैरलाइसेंसी दवा दुकान होने की बात कही गयी है. इसे प्रशासनिक विफलता कहा जाना अतिश्योक्ति नहीं होगी. संघ प्रशासनिक अधिकारियों को सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें