श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार केंद्र की कई योजनाओं का नाम बदल कर वाहवाही लूटने में लगी हैं.
इस प्रशिक्षण शिविर में टिकारी विधानसभा क्षेत्र के तमाम बूथों के कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, मंत्री गोपाल यादव, मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, प्रोफेसर वेंकटेश शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, संजय सिंह, संतोष कुमार व विपिन कुमार वर्मा समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह ने कोंच प्रखंड के विभिन्न जगहों पर विधान पार्षद मद से निर्मित पीसीसी पथ व सोलिंग का उद्घाटन गुरुवार को किया गया. विधान पार्षद ने गुरुवार को अपने 2015 के मद से अंगरा में एक लाख 74 हजार से निर्मित पीसीसी पथ, राजा बिगहा गांव में तीन लाख 50 हजार की लागत से निर्माण किया गया सोलिंग व परसावां में एक लाख 52 हजार की लागत से बने पीसीसी पथ का उद्घाटन किया. भाजपा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र पाठक भी माैजूद थे.