बोधगया: श्रद्धालुओं व पर्यटकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध व बोधगया शहर में मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए नगर पंचायत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बोधगया के विकास की गुहार लगायी है और प्रस्तावित योजनाओं को पूरा कराने के लिए करीब 148 करोड़ रुपये की मांग की है.
इससे पहले नगर पंचायत ने पर्यटन मंत्रलय समेत नगर विकास व आवास विभाग बिहार सरकार से मदद मांग चुकी है. यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने दी.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बताया कि नगर पंचायत ने बोधगया को सुंदर बनाने व अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने के लिए 148 करोड़ की योजना तैयार की है. योजनाओं में बोधगया का सौंदर्यीकरण, सड़क चौड़ीकरण, भूमिगत बिजली के तार, ड्रेनेज सिस्टम, फुटपाथ, यात्री शेड, निरंजना नदी में चेकडैम निर्माण करा कर बोटिंग शुरू कराने, अमवां गांव के सामने से नदी में पुल बनाने व बोधगया से ढ़ूंगेश्वरी तक प्रस्तावित रोप वे सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं. अध्यक्ष ने कहा है कि जरूरी सुविधाओं के अभाव में बोधगया आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक ज्यादा दिनों तक यहां नहीं ठहर पाते हैं. इससे व्यवसाय भी प्रभावित होता है.