पटना : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने गया जिले के मगध मेडिकल कॉलेज थाना के अवर निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. परिवादी और गया जिला के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय थाना के झिकटिया गांव निवासी भागवत विश्वकर्मा द्वारा शिकायत दर्ज करायी कि मगध मेडिकल कॉलेज थाना के अवर निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद एक गाड़ी मुक्त करने के एवज में उनसे 12000 रुपये रिश्वत के तौर पर मांग रहे हैं.
भागवत विश्वकर्मा की शिकायत का सत्यापन के क्रम में आरोपी 10 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लेकर उनका काम करने को तैयार हो जाने का प्रमाण पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक महाराज कनिष्क कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो एक टीम ने कार्रवाई करते हुए गया जिला के रंगबहादुर रोड स्थित आजाद टिम्बर मील से अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद को भागवत से रिश्वत की उक्त राशि लेते हुए आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
अभियुक्त को पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की अदालत में पेश किया जायेगा.