गया: शहर में चोरों की आतंक बरकरार है. शुक्रवार की देर रात चोरों के गिरोह ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पहासवर मोड़ के समीप स्थित वारिस नगर मुहल्ले के रहने वाले धर्मेद्र कुमार सिन्हा के घर से पांच हजार रुपये सहित करीब दो लाख रुपये के सोना-चांदी के आभूषण व हजारों रुपये के मूल्य के पीतल के बरतनों की चोरी कर ली.
जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त गृहस्वामी, उनकी पत्नी सीमा देवी, बच्चे अजय कुमार सिन्हा, रितिक कुमार सिन्हा, खुशी कुमारी व रीशु कुमार सिन्हा कमरों में साये थे. चोरों ने धर्मेद्र के पड़ोस में रहनेवाले उनके मामा अविनाश कुमार सिन्हा के मकान के सहारे उनके घर की छत पर पहुंचे और सीढ़ियां होते अंदर के कमरों में घुस गये. चोरों ने उन कमरों के दरवाजे में बाहर से कुंडी लगा दी, जहां परिवार के लोग सोये थे और एक अन्य कमरे में रखे बक्से को तोड़ कर उसमें रखे जेवरात, पीतल के बरतन सहित अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे रितिक की नींद टूटी, तो घर में सामान बिखरा देख शोर मचाया.
घटना की जानकारी होने पर कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. गृहस्वामी ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि चोरों ने उनके घर से पांच हजार रुपये सहित दो जोड़े सोने का कंगन, एक सोने की अंगूठी, दो जोड़ा चांदी के पायल, 16 पीस चांदी का सिक्का, पांच सेट पीतल के बरतन सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की कर ली. इधर, इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर उदय शंकर ने बताया कि चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है. जल्द ही चोरों को सुराग मिल जायेगा.