बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर में गुरुवार की दोपहर अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने कहा कि उन्होंने कई विश्वविद्यालयों का दौरा किया है, पर खेलकूद का आयोजन इतने बेहतरीन तरीके से कहीं भी नहीं देखा है. कुलपति ने खिलाड़ियों से अपील की कि खेल स्पर्धा का क्षेत्र है, लेकिन इसमें खेल भावना को बनाये रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि खेलकूद से परस्पर मैत्री भाव को बढ़ावा मिलता है.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वीसी ने कहा कि उनकी तमन्ना है कि मगध विश्वविद्यालय व जुड़े काॅलेजों के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय (ओलिंपिक) स्तर के आयोजन में हिस्सा लें और जीत का परचम लहरायें. वीसी ने एमयू के खेलकूद निदेशालय के कार्यों की सराहना भी की.
इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने कहा कि खेल में केवल हार-जीत ही नहीं, बल्कि बेहतर प्रदर्शन का भी स्थान होता है. उद्घाटन समारोह में आये अतिथियों को स्पोर्ट्स डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बुके, अंगवस्त्र व कैप पहना कर स्वागत किया. समारोह में कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह, एफओ रामवृक्ष दास, डॉ फरासत हुसैन, मोती करीमी, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ बिक्रमा सिंह, डॉ आरपी सिंह व अन्य शामिल हुए. संचालन खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने किया.