Advertisement
पानी निकलने का नहीं रहा ध्यान
लापरवाही. शिक्षक संघ कार्यालय से लेकर मुरारपुर तक रोड से ऊपर नाली नाली के ओवरफ्लो होने पर घरों में घुसता है पानी गया : नगर निगम द्वारा शिक्षक संघ कार्यालय से लेकर मुरारपुर काली स्थान तक नौ लाख की लागत से बनायी गयी नाली लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. वर्षों पहले इस नाली […]
लापरवाही. शिक्षक संघ कार्यालय से लेकर मुरारपुर तक रोड से ऊपर नाली
नाली के ओवरफ्लो होने पर घरों में घुसता है पानी
गया : नगर निगम द्वारा शिक्षक संघ कार्यालय से लेकर मुरारपुर काली स्थान तक नौ लाख की लागत से बनायी गयी नाली लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. वर्षों पहले इस नाली का निर्माण कराया गया था. अब राज्य योजना मद से नाले का निर्माण कराया गया. रोड नीचा होने व मेन नाला ऊंचा होने के कारण इस नाली का फ्लोर भी ऊंचा कर दिया गया. उस वक्त किसी ने ध्यान नहीं दिया. बरसात में घरों का पानी कैसे निकलेगा, इस पर ध्यान ही नहीं रहा.
यह भी कि नाली में जब पानी ओवरफ्लो होगा, तो उसका पानी भी घर में ही जायेगा. साथ ही, सड़क नीचा होने के कारण उसका पानी भी नाली से नहीं निकल पायेगा. जल्दी-जल्दी के चक्कर में नाली की बनावट का ध्यान नहीं रखा गया. इस बाबत ठेकेदार कमलेश कुमार पोद्दार ने कहा कि मेन नाला ऊंचा होने के कारण नाली का फ्लोर ऊंचा करना पड़ा.
कामकाज देखने के लिए समय-समय पर नगर निगम के अभियंता कार्यस्थल का निरीक्षण करते रहे. इधर, स्थानीय लोग भी अपने अनुसार घरों में काम करा रहे थे. इस संबंध में नगर निगम का इंजीनियरिंग पक्ष जानने के लिए सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा के मोबाइल नंबर 9470488852 पर संपर्क किया गया, पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement